26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठेका श्रमिकों की नियुक्ति का जिम्मा नहीं लेगी आइएनटीटीयूसी : ऋतब्रत बनर्जी

तृणमूल श्रमिक यूनियन आइएनटीटीयूसी की ओर से जिला कमेटी भंग कर दुर्गापुर महकमा के संचालन के लिए 12 प्रतिनिधियों को लेकर कोर कमेटी बनायी गयी है. अब दुर्गापुर महकमा के अधीन हर इलाके में सरकारी-गैर सरकारी प्लांटों में श्रमिकों को उनका अधिकार दिलाने के लिए नयी कोर कमेटी पहल करेगी.

दुर्गापुर

.

तृणमूल श्रमिक यूनियन आइएनटीटीयूसी की ओर से जिला कमेटी भंग कर दुर्गापुर महकमा के संचालन के लिए 12 प्रतिनिधियों को लेकर कोर कमेटी बनायी गयी है. अब दुर्गापुर महकमा के अधीन हर इलाके में सरकारी-गैर सरकारी प्लांटों में श्रमिकों को उनका अधिकार दिलाने के लिए नयी कोर कमेटी पहल करेगी. गुरुवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित सिदो कान्हू बिरसा स्टेडियम के तृणमूल यूनियन कार्यालय में नयी कोर कमेटी को लेकर पहली बैठक की गयी. इसका नेतृत्व यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी ने किया.

मौके पर तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती एवं नयी कमेटी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे. श्री बनर्जी ने साफ तौर पर कहा कि ठेका श्रमिकों की नियुक्ति का जिम्मा आइएनटीटीयूसी नहीं लेगी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी श्रमिकों व उद्योगों के बीच बेहतर संबंध बनाने को लगातार प्रयासरत हैं. राज्य के तमलुक, हल्दिया एवं दुर्गापुर में यूनियन की ओर से पुरानी कमेटी भंग कर नयी कोर कमेटी बनायी गयी है. जैसे शिल्प के बिना श्रमिक अधूरे हैं, वैसे ही श्रमिकों के बिना शिल्प चलाना मुश्किल है. दोनों के बीच सामंजस्य बनाने के वास्ते श्रमिकों को उनका हक दिलाना यूनियन का दायित्व है, कहा कि तृणमूल ट्रेड यूनियन किसी भी प्लांट में ठेका श्रमिकों को नियुक्ति दिलाने का दायित्व नहीं लेगी. यह ट्रेड यूनियन के नियमों के विरुद्ध है.

उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियन का काम श्रमिकों के अधिकार जैसे पीएफ़, इएसआइ बोनस, एक्सीडेंटल बेनीफिट सुविधाओं से वंचित श्रमिकों को अधिकार दिलाना है. श्रमिकों को प्लांट में नौकरी के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी कर्म संस्थान नामक पोर्टल में अपना आवेदन जमा करना होगा. पोर्टल का संचालन डीएम कार्यालय से होगी, डीएम। आवेदन को राज्य यूनियन के पास भेजेगी उसके बाद श्रमिकों का नियुक्ति प्लांट में हो पाएगी. उन्होंने माना कि दुर्गापुर सहित विभिन्न जिलों श्रमिकों की नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली हुई है.

पुरानी बातों को दर किनार कर यूनियन नए तरीके से काम करने का प्रयास करेगी. नई कोर कमेटी में शामिल 11 प्रतिनिधियों का समूह किसी भी समस्या का समाधान के लिए विभिन्न प्लांटों के अधिकारियों से भेंट करेंगे एवं श्रमिकों का अधिकार दिलाने का प्रयास करेंगे. श्रमिकों की समस्या के समाधान के लिए यूनियन की ओर से हर प्लांट के समीप एक बोर्ड लगाया जायेगा जहां राज्य यूनियन कमेटी द्वारा व्हाट्सएप नंबर का उल्लेख किया जाएगा.

उस नंबर पर कोई भी श्रमिक समस्या लिख कर भेजने पर राज्य यूनियन कमेटी उस समस्या संबंधित उस कोर कमेटी को निर्देश जारी कर उस पर अमल करने का निर्देश देगी. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से श्रमिक एवं यूनियन के बीच पारदर्शिता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि यूनियन नई कोर कमेटी के साथ मिलकर नए तरीके से काम करना चाहती है. हर महीने कोर कमेटी के साथ बैठक कर गतिविधियां की जानकारी लेकर आगे का कदम उठाया जाएगा. वहीं, अगली बैठक दुर्गापुर में 31 मई को होगी जहां राज्य के दो मंत्रियों के साथ कई जिला नेता मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel