सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा, सफाई और कतार प्रबंधन की व्यवस्था
छठ गीतों से गूंजेगा स्टेशन परिसर, यात्रियों को मिलेगा उत्सवपूर्ण माहौलप्रतिनिधि, आसनसोलछठ पर्व के दौरान यात्रियों की भारी आवाजाही को देखते हुए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों-आसनसोल, जसीडीह, मधुपुर और दुर्गापुर सहित-पर सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाये हैं.
सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थायात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए अतिरिक्त रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ और जीआरपी जवानों को चौबीसों घंटे तैनात किया गया है. संचालन, वाणिज्यिक, विद्युत, यांत्रिक और सुरक्षा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. प्रमुख स्टेशनों पर कतार प्रबंधन प्रणाली शुरू की गयी है, ताकि यात्री सुव्यवस्थित रूप से ट्रेन में चढ़ और उतर सकें.
यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
भीड़भाड़ से बचने के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाये गये हैं. आसनसोल, जसीडीह और मधुपुर स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया, विस्तारित प्रतीक्षालय, बेहतर प्रकाश व्यवस्था और पेयजल बूथ जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क और स्वयंसेवक तैनात हैं, जो वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, महिलाओं और बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं.तकनीकी निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया
मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों की गतिविधियों पर लाइव सीसीटीवी फीड के माध्यम से 24×7 निगरानी रखी जा रही है. रेलमदद ऐप, हेल्पलाइन नंबर 139 और मंडल के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है.भक्ति और उत्सव का माहौल
छठ पर्व के भावनात्मक माहौल को ध्यान में रखते हुए आसनसोल, जसीडीह और मधुपुर जैसे स्टेशनों पर भक्ति गीतों का प्रसारण किया जा रहा है. इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान छठ पूजा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभूति हो रही है.पूर्ण तैयारी में रेलवे मंडल
आसनसोल मंडल ने कहा है कि समन्वित टीमवर्क, सतत निगरानी और सुरक्षा व आराम पर विशेष ध्यान के साथ वह छठ पूजा की भीड़ को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है, ताकि यात्रियों को एक सुरक्षित, सुखद और भक्तिमय यात्रा अनुभव मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

