प्रणव कुमार बैरागी, बांकुड़ा.
जंगलमहल इलाके के सिमलापाल सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी इस वर्ष अपने 32वें वर्ष के आयोजन में गुजरात के प्रसिद्ध नीलकंठ धाम, जिसे स्वामी नारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, की तर्ज पर भव्य पंडाल बना रही है. इस थीम आधारित पंडाल ने इलाके में पहले से ही उत्साह का माहौल बना दिया है.भव्य रूप और बजट
कमिटी सदस्य अंकुश सिंह ने बताया कि इस बार पूजा पंडाल की ऊंचाई लगभग 60 फीट होगी और इसके निर्माण पर करीब 30 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. पंडाल का निर्माण राय डेकोरेटर्स कर रहे हैं, जबकि प्रतिमा का निर्माण स्थानीय मूर्तिकार गोपाल सरदार कर रहे हैं. बड़े पंडाल को ध्यान में रखते हुए पूजा स्थल भी बदला गया है.कार्यक्रम और व्यवस्था
महालया के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उद्घाटन की संभावना जताई जा रही है. पंचमी से मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू होगा. प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी आकर्षक थीम और साज-सज्जा देखने को मिलेगी. भीड़ को संभालने के लिए स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाएगी और पुलिस प्रशासन भी सहयोग करेगा. कमिटी अध्यक्ष देवी प्रसाद क्षेत्री और सचिव चंचल सिंह बाबू ने कहा कि इलाके के लोग इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

