नगर निगम और डीएसपी प्रबंधन से मरम्मत की मांग
प्रतिनिधि, दुर्गापुर.
इस्पात नगर के विभिन्न इलाकों की सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. रविवार को सड़क मरम्मत की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व पूर्व पार्षद पल्लव रंजन नाग ने किया.
स्थानीय स्थिति और लोगों की दिक्कतें : पल्लव रंजन नाग ने बताया कि वार्ड नंबर 9 के अंतर्गत रामकृष्ण एवेन्यू और हर्षवर्धन एवेन्यू समेत स्टील टाउनशिप के कई इलाकों की सड़कें खराब हो चुकी हैं. सड़कों की बदहाली के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर सड़क बन भी जाती है, तो तीन-चार महीने में ही टूट जाती है. इसी कारण संगठन की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है. हस्ताक्षर की प्रतिलिपि नगर निगम को सौंपे जाने के बाद डीएसपी प्रबंधन को भेजी जायेगी.
विपक्ष और सरकार की प्रतिक्रिया
इस मुद्दे पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी ने तृणमूल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी कौन लेगा? तृणमूल संगठन का ही नगर निगम बोर्ड है, लेकिन निगम इस ओर कोई रुचि नहीं दिखा रहा है. वहीं, राज्य के पंचायत एवं सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि सड़क मरम्मत को लेकर विभाग को सूचना दी गयी है और उम्मीद है कि बारिश कम होते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

