11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय संस्थान में नहीं चलने देंगे सिंडिकेट-राज : शुभेंदु अधिकारी

भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय संस्थानों में तृणमूल का सिंडिकेट राज नहीं चलने दिया जाएगा.

आसनसोल/बर्नपुर.

भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय संस्थानों में तृणमूल का सिंडिकेट राज नहीं चलने दिया जाएगा. सेल आइएसपी बर्नपुर में 35 हजार करोड़ रुपये से आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण का कार्य होने जा रहा है. यहां सिंडिकेट राज बनाकर तृणमूल के कुछ नेता अपनी रोटी सेंकना चाहते हैं ऐसा कभी नहीं होने दिया जाएगा.

बर्नपुर के ठेकेदार सिंडिकेट के माध्यम से ठेका लेना चाहते हैं, ऐसा कभी नहीं होने दिया जाएगा. बुधवार को बर्नपुर त्रिवेणी मोड़ पर आयोजित सभा के दौरान श्री अधिकारी ने उक्त बातें कही. मौके पर जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य, कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी, जितेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे.

सभा के उपरांत श्री अधिकारी पार्टी नेताओं के साथ सेल आइएसपी बर्नपुर के निदेशक प्रभारी के साथ बैठक की और 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने निष्पक्ष होकर पारदर्शिता के साथ काम को पूरा करने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए श्री अधिकारी ने कहा कि विभिन्न जिलों में विशेष कर पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम में स्थिति एक जैसी ही है. प्राकृतिक संपदा कोयला, बालू, मैग्नीशियम की लूट हो रही है और इसमें शासक दल के करीबी शामिल हैं. अवैध कारोबार कर तृणमूल पोषित लोग भिखारी से राजा हो गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा कहना है ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. इसी आदर्श के साथ कार्य किया जा रहा है. सेल आइएसपी बर्नपुर में साफ और स्वच्छ तरीके से कार्य हो, इसे लेकर ही सभी को चेतावनी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel