आसनसोल.
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) क्षेत्र में साइबर अपराध के मामलों में काफी गिरावट आयी है. वर्ष 2024 में 22 अक्तूबर तक कुल 88 मामले साइबर क्राइम थाना आसनसोल में दर्ज हुआ था, उसकी तुलना में इसबार 22 अक्तूबर तक सिर्फ 65 मामले ही दर्ज हुए हैं. जबकि देशभर में यह आंकड़ा बढ़ रहा है. नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) के रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 में पूरे देश में कुल 22.68 लाख साइबर अपराध का मामला दर्ज हुआ था और वर्ष 2025 अबतक करीब 50 लाख शिकायतें दर्ज हो चुकी है. जबकि एडीपीसी क्षेत्र में यह आंकड़ा गिरा है. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) डॉ. अरविंद आनंद ने बताया कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के साथ पुलिस और विभिन्न वाणिज्यिक संगठनों द्वारा लगातार जागरूकता फैलाने का असर दिख रहा है. यहां पुलिस ने अनेकों मामलों में आरोपियों को देश के विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किया और उनके नेटवर्क को तोड़ा है. सभी मामलों को पुलिस गंभीरता से देख रही है और उसका फॉलोअप कर रही है. अनेकों केस में पैसे भी वापस हुए हैं. सभी की मिलीजुली प्रयास से अपराध में गिरावट आयी है. साइबर अपराध का अंत सिर्फ जागरूकता से ही हो सकता है. गौरतलब है कि वर्तमान समय मे पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती साइबर अपराध से निबटना है. यहां अपराधी दिखते नहीं है और अरबों-खरबों रुपये लोगों के लूट जाते हैं. एनसीआरबी के रिपोर्ट की अनुसार वर्ष 2024 की तुलना में साइबर अपराधों की शिकायत में 120 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्तीय नुकसान का आंकड़ा 22,000 करोड़ से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ तक पहुंच गया है.एडीपीसी में पिछले साल के मुकाबले इस साल कितने दर्ज हुए मामले
साइबर क्राइम थाना आसनसोल में पिछले साल 22 अक्तूबर तक कुल 88 मामले दर्ज हुए थे, इस साल 65 मामले दर्ज हुए. इस साल जनवरी माह में 17 मामले दर्ज होने का नया रिकॉर्ड बना. जो किसी भी माह में अबतक दर्ज हुए मामलों की संख्या में सबसे अधिक था. जिससे पुलिस के भी होश उड़ गये. उसके बाद से मामलों में गिरावट आनी शुरू हुई. फरवरी में पांच, मार्च में छह, अप्रैल में सात, मई में दस, जून में पांच, जुलाई में छह, अगस्त में तीन, सितंबर में चार और अक्तूबर में अबतक दो मामले ही दर्ज हुए हैं. पिछले साल जनवरी में 12, फरवरी में आठ, मार्च में 11, अप्रैल में आठ, मई में छह, जून में नौ, जुलाई में 10, अगस्त में आठ, सितंबर में 10 और 22 अक्टूबर में छह मामले दर्ज हुए थे.
प्रभात खबर ने साइबर क्राइम के खिलाफ शुरू किया जन आंदोलन
अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन को लेकर प्रभात खबर ने वर्ष 2025 में साइबर अपराध के खिलाफ जन आंदोलन शुरू की. जिसे लेकर हर स्कूल, कॉलेज, विभिन्न कार्यालयों में जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को साइबर अपराध से बचने का उपाय बता रही है. जागरूकता से इस अपराध का सफाया हो सकता है. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट साइबर टीम के साथ प्रभात खबर में इलाके में जागरूकता का कार्यक्रम चलाया. जहां साइबर अपराध कैसे होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है? इसकी जानकारी दी गयी. यह कार्यक्रम निरंतर जारी है. इसके अलावा खबरों के माध्यम से भी प्रभात खबर नियमित लोगों के बीच जागरूकता फैला रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

