पुरुलिया. रघुनाथपुर शहर के एक नंबर वार्ड में रविवार शाम एक मकान से 32 वर्षीय महिला का लहूलुहान शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृत महिला की पहचान मामोनी दुबे के रूप में हुई है, जो मूल रूप से दुर्गापुर के धबघटा इलाके की रहने वाली थी. पुलिस के अनुसार, मामोनी की शादी 14 वर्ष पहले बांकुड़ा जिले के गंगाजलघाटी निवासी देवाशीष दुबे से हुई थी. देवाशीष रघुनाथपुर के एक निजी इस्पात कारखाने में ठेका संस्था में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं. फरवरी 2025 में वह अपनी पत्नी और 12 वर्षीय पुत्र के साथ एक नंबर वार्ड स्थित किराये के मकान में रहने लगे थे.
सूत्रों के अनुसार रविवार को देवाशीष ने कई बार फोन पर मामोनी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. संदेह होने पर वह घर लौटे, जहां उन्होंने देखा कि मामोनी खून से लथपथ हालत में कमरे में पड़ी है. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामोनी को रघुनाथपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे हत्या का मामला बताया है. अधिकारियों का मानना है कि धारदार हथियार से गला रेत कर महिला की हत्या की गयी है.
पीड़िता के परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलते ही मामोनी के परिजन रघुनाथपुर पहुंचे और हत्या की गहन जांच की मांग करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और देवाशीष दुबे से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है