रानीगंज.
रानीगंज के इतवारी मोड़ से तार बांग्ला, तिलक रोड और कॉलेज रोड तक आजकल नयी पक्की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके चलते बीते 15 दिनों से इन रास्तों पर यातायात बंद है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी असुविधा हो रही है. सड़कों के बंद होने से आये दिन जाम लग रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. एक साथ तीन रास्तों के बंद होने से लोगों में कुछ नाराजगी है, पर वे इस बात से खुश हैं कि सालों बाद रानीगंज की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत हो रही है. उन्हें उम्मीद है कि नये रास्तों से यात्रा करना आसान हो जायेगा. रानीगंज बोरो के चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि सड़क निर्माण के कारण लोगों को कुछ दिनों तक असुविधा होगी, लेकिन सड़क बनने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में वैकल्पिक रास्ते भी हैं, जिनका उपयोग लोग कर सकते हैं.उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों की हालत बहुत खराब थी, इसलिए इनका निर्माण किया जा रहा है. सड़क में दिख रही दरारों के बारे में मुजम्मिल शहजादा ने बताया कि सड़कों की ढलाई थर्मोकोल के विभाजन के साथ की जा रही है, ताकि यदि कहीं सड़क टूटती है, तो केवल उसी हिस्से की मरम्मत की जा सके. उन्होंने स्थानीय लोगों से ढलाई को ठीक से बैठाने के लिए सड़कों पर पानी डालने में सहयोग करने का अनुरोध किया,क्योंकि सीमेंट के ढलाई का बाद अगर पानी नहीं डाली जाती है तो एक तो सीमेंट के डस्ट उड़ेंगे,दूसरी सड़क भी कमजोर रहेगी,इसलिए पानी का डालना जरूरी है.स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से रास्ते बंद होने के कारण उन्हें भारी परेशानी हो रही है. विशेष कर व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.उनका कहना है कि यह काम होली के बाद भी किया जा सकता था, लेकिन होली से पहले करने से बाजार पर असर पड़ रही है. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि सड़क निर्माण के तरीके से सड़क के दोनों किनारे जलभराव की समस्या बढ़ेगी.
हालांकि इस संबंध में रानीगंज बोरो के असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेनगुप्ता ने बताया कि फिलहाल होली तक सड़क निर्माण का काम बंद कर दिया जायेगा. होली के बाद लंबित कार्य पूरे किये जायेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि पीएन मालिया रोड के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जायेगा और वहां भी पिच की सड़क बनायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है