17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल संकट को लेकर सड़क जाम

आसनसोल नगर निगम के बोरो ॉएक अंतर्गत वार्ड संख्या नौ के चांदा गांव में गुरुवार को जल संकट को लेकर स्थानीय लोगों ने जामुड़िया-चांदा मुख्य सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रतिनिधि, जामुड़िया

आसनसोल नगर निगम के बोरो ॉएक अंतर्गत वार्ड संख्या नौ के चांदा गांव में गुरुवार को जल संकट को लेकर स्थानीय लोगों ने जामुड़िया-चांदा मुख्य सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. दुर्गा मंदिर के निकट करीब दो घंटे तक चले इस सड़क अवरोध के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 दिनों से उन्हें पानी की आपूर्ति नहीं मिल रही है. कुछ लोगों का कहना था कि तीन महीने से उनके घरों में पीने का पानी तक नहीं पहुंचा. कालाझरिया स्थित पीएचई पाइपलाइन में आयी खराबी को जल संकट का मुख्य कारण बताया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पार्षद के आश्वासन के बावजूद दुर्गा पूजा और लक्ष्मी पूजा बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.

पार्षद को झेलना पड़ा जनता का आक्रोश: स्थिति की जानकारी मिलने पर नौ नंबर वार्ड की पार्षद बैसाखी बाउरी मौके पर पहुंचीं, जहां उन्हें ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा. लोगों ने पार्षद को घेरकर तत्काल समाधान की मांग की. बाद में पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप कर भीड़ को शांत किया और सड़क जाम हटवाया. तत्पश्चात प्रशासन ने टैंकर के माध्यम से अस्थायी जल आपूर्ति शुरू की. पार्षद बैसाखी बाउरी ने बताया कि ऊंचाई पर स्थित होने के कारण नौ नंबर वार्ड में ओवरहेड टंकी पूरी तरह न भरने तक जल आपूर्ति प्रभावित रहती है. उन्होंने कहा कि पीएचई अधिकारियों से संपर्क कर पाइपलाइन समस्या का समाधान कराया जायेगा और फिलहाल टैंकरों के जरिये पानी की आपूर्ति जारी रखी जायेगी. हालांकि ग्रामीणों ने टैंकर से पानी लेने से इनकार करते हुए नल से नियमित जल आपूर्ति की मांग दोहराई. प्रशासन ने फिलहाल कुछ घंटे के लिए नल से पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो वे दोबारा सड़क पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel