22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

आइएसपी के लिए निगम के प्रतिनिधियों की सूची दोहरायी

सेल-आइएसपी के आधुनिकीकरण परियोजना के लिये मंगलवार को आसनसोल नगर निगम मेयर विधान उपाध्याय ने आईएसपी के लिए सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के नाम का प्रस्ताव भेजा गया.

बर्नपुर.

सेल-आइएसपी के आधुनिकीकरण परियोजना के लिये मंगलवार को आसनसोल नगर निगम मेयर विधान उपाध्याय ने आईएसपी के लिए सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के नाम का प्रस्ताव भेजा गया. गौरतलब है कि बर्नपुर के स्थानीय बेरोजगारों को काम देने के मांग सहित ठेका कर्मियों के वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर पार्षदों का आंदोलन के बाद आसनसोल नगर निगम की ओर से पार्षदों को नामित किया गया है.

इन सदस्यों में आसनसोल दक्षिण विधानसभा सहित कुल्टी क्षेत्र के बोरो चेयरमैन एवं पार्षदों को शामिल किया गया है. इस सात सदस्यीय प्रतिनिधियों में आसनसोल नगर निगम बोरो सात के चेयरमैन शिवानंद बाउरी, बोरो आठ के चेयरमैन रविलाल टुडू , बोरो नौ के चेयरमैन चैतन्य माजी, वार्ड नंबर 56 की पार्षद श्रावणी विश्वास, वार्ड नंबर 77 के पार्षद गुरमीत सिंह, वार्ड नंबर 87 के पार्षद तरुण चक्रवर्ती एवं वार्ड नंबर 98 की पार्षद कहकशा रियाज शामिल हैं. वहीं प्रतिनिधियों के नामांकन को लेकर मेयर विधान उपाध्याय द्वारा हस्ताक्षर किये पत्र को लेकर पार्षद अशोक रुद्र, गुरमीत सिंह एवं कहकशा रियाज ने आईएसपी के सीजीएम इंचार्ज (एचआर) उमेंद्र पाल सिंह से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा. साथ ही आग्रह किया कि आईएसपी प्रबंधन इन्हीं नामित प्रतिनिधियों के साथ बैठक अथवा किसी मुद्दे को लेकर चर्चा करे.

इस दौरान पार्षद अशोक रुद्र ने पहले की तरह आईएसपी के आधुनिकीकरण परियोजना के कार्य में स्थानीय बेरोजगारों को काम देने की मांग को दोहराया. इसके पश्चात पार्षद अशोक रुद्र के नेतृत्व में पार्षद कहकशा रियाज एवं गुरमीत सिंह ने आईएसपी के सीजीएम (टाउन सर्विसेज एवं सीएसआर) विजेंद्र वीर से मुलाकात कर बर्नपुर टाउनशिप की नालियों, लाइटों की मरम्मत करने सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub