रानीगंज.
पुरानी पेंशन नीति को फिर से लागू करने की मांग को लेकर शनिवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस (इआरएमसी) के बैनर तले रेलकर्मियों ने रानीगंज रेलवे स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में रानीगंज के अलावा बराकर, पानागढ़, आसनसोल, अंडाल, मधुपुर और सीतारामपुर से बड़ी संख्या में रेलकर्मी शामिल हुए. संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष दशरथ ठाकुर ने कहा कि 2004 से पहले रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को जो पेंशन मिलती थी, वही पेंशन 2004 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को भी मिलनी चाहिए उन्होंने नई पेंशन नीति को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि जब तक केंद्र सरकार पुरानी पेंशन नीति को बहाल नहीं करती, उनका आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन में ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय जोन के उपाध्यक्ष सुबीर कुमार चटर्जी, संयुक्त महासचिव डीसी हालदार, शाखा 4 के अध्यक्ष पीके सिंह, शाखा 1 के सचिव मदन झा, शाखा 2 के सचिव राम प्रसन्न घोष, शाखा 3 के सचिव राजू प्रसाद और देवाशीष मुखर्जी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. दशरथ ठाकुर ने बताया कि यह आंदोलन सिर्फ आसनसोल मंडल तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे रेलवे प्रबंधन में इसका विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगें पूरी होने तक यह संघर्ष जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है