17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध मार्च और सभा

फिलिस्तीन और गाजा में इस्राइली नरसंहार तथा सहायता जहाज "फ्लोटिला " पर हमले के विरोध में एक मार्च और सभा आयोजित की गयी

इस्राइली हमले व गाजा नरसंहार के खिलाफ उठी आवाज, केंद्र सरकार से स्पष्ट रुख अपनाने की मांग

प्रतिनिधि, बांकुड़ा

अखिल भारतीय शांति और एकजुटता संगठन (एआइपीएसओ) के आह्वान पर गुरुवार को बांकुड़ा शहर के मचानताला में फिलिस्तीन और गाजा में इस्राइली नरसंहार तथा सहायता जहाज “फ्लोटिला ” पर हमले के विरोध में एक मार्च और सभा आयोजित की गयी. इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया और गाजा में हो रही हिंसा के प्रति रोष व्यक्त किया.

विरोध मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने गाजा जाने वाले सहायता जहाज पर इस्राइली हमले, हिरासत और गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की. प्रदर्शनकारियों ने ग्रेटा थनबर्ग समेत अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविदों, राजनीतिक व सामाजिक आंदोलन कार्यकर्ताओं की तत्काल रिहाई की मांग की. उन्होंने इस्राइल के खिलाफ केंद्र सरकार से स्पष्ट रुख अपनाने और गाजा में हो रहे नरसंहार को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की.

मचानताला चौक की परिक्रमा के बाद, अध्यक्ष मंडल के सदस्य उदय अधुर्य की अध्यक्षता में विरोध सभा हुई. सभा की शुरुआत सरबानी सिन्हा के युद्ध-विरोधी गीत और सदानन पांडे की फिलिस्तीन समर्थक कविता से हुई. इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष मंडल के सदस्य बबलू बनर्जी और जिला महासचिव प्रतीप मुखर्जी ने सभा को संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि आज यह तय करने का समय है कि हम गाजा में निर्दोषों के योजनाबद्ध नरसंहार के पक्ष में हैं या विरोध में.

सभा में लोगों से 1960-70 के दशक में वियतनाम में अमेरिकी साम्राज्यवाद के खिलाफ जिस तरह आवाज बुलंद की गयी थी, उसी तरह गाजा के नरसंहार के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करने का आह्वान किया गया. अंत में वक्ताओं ने विश्वास जताया कि जब तक एक भी फिलिस्तीनी जीवित है, नेतन्याहू सरकार फिलिस्तीन को मिटा नहीं सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel