20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज में पाकिस्तानी झंडे को सड़कों पर बिछा कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीगंज के पंजाबी मोड़ से लेकर स्टेशन तक नेताजी सुभाष रोड पर 10 स्थानों पर पाकिस्तान के झंडे बिछाये, ताकि आने-जाने वाले लोग और वाहन उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ सकें.

रानीगंज. कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में रानीगंज विधानसभा भाजपा मंडल-1 के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीगंज के पंजाबी मोड़ से लेकर स्टेशन तक नेताजी सुभाष रोड पर 10 स्थानों पर पाकिस्तान के झंडे बिछाये, ताकि आने-जाने वाले लोग और वाहन उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ सकें.

रानीगंज मंडल-1 के भाजपा अध्यक्ष शमशेर सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में दिनेश सोनी, राजा भौमिक, शंकर साव, विनोद रावत, विजय साव, रवि केसरी, शताब्दी चटर्जी, जय सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.

प्रदर्शनकारियों ने जताया गुस्सा

शमशेर सिंह ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में जिस तरह से आतंकवादियों ने चुन-चुनकर हिंदू पर्यटकों की हत्या की, उससे पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है. लोग अपने-अपने तरीके से इस घटना का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज रानीगंज मंडल-1 भाजपा ने रानीगंज के पंजाबी मोड़ से स्टेशन तक सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे लगाये ताकि लोग उन्हें कुचलकर आगे बढ़ सकें. ” उन्होंने आगे कहा, ‘22 अप्रैल को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की घटना में कश्मीर गए 26 पर्यटकों की हत्या की गई थी. इसके खिलाफ भाजपा मंडल-1 ने रानीगंज में पंजाबी मोड़ से लेकर स्टेशन तक सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए, ताकि लोग उन्हें पैरों तले कुचलते हुए आगे बढ़ सकें.’

महत्वपूर्ण स्थानों पर बिछाये गये झंडे

विरोध प्रदर्शन के दौरान रानीगंज के आनंद लोक मोड़, रजबाड़ी मोड़, श्याम मंदिर के निकट, स्कूल मोड़ सहित विभिन्न महत्वपूर्ण इलाकों में सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे रखे गये और उन्हें रौंदा गया. शमशेर सिंह तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel