9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्नपुर : इस्को स्टील प्लांट के तीन सीजीएम को ईडी पद पर प्रोन्नति

बर्नपुर स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) के तीन चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) को कार्यपालक निदेशक (ईडी) पद पर प्रोन्नत किया गया है.

आइओए ने पदोन्नति प्राप्त ईडी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया

संगठन के उत्कृष्ट प्रबंधन और कार्यकुशलता का प्रतीक बनी नयी नियुक्तियां

प्रतिनिधि, बर्नपुर

बर्नपुर स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) के तीन चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) को कार्यपालक निदेशक (ईडी) पद पर प्रोन्नत किया गया है. इसमें सीजीएम-इंचार्ज (प्रोजेक्ट्स) प्रवीण कुमार को ईडी (प्रोजेक्ट्स), सीजीएम (ब्लास्ट फर्नेस) सौम्य टोकदार को ईडी (वर्क्स) दुर्गापुर स्टील प्लांट में और सीजीएम (मैकेनिकल) विनीत रावल को ईडी (कोलियरिज एंड सीसीएसओ) के रूप में नयी जिम्मेदारी दी गयी है.

आइएसपी में नये ईडी का आगमन और स्थानांतरण : आईएसपी में इस बार तीन नये ईडी का भी आगमन हुआ है. ईडी (एफएंडए) राज कुमार सिन्हा और ईडी (वर्क्स) विपिन कुमार सिंह पदोन्नति के आधार पर आये हैं, जबकि ईडी (मैटेरियल मैनेजमेंट) एसके सिंह का समानांतर स्थानांतरण हुआ है. इसके अलावा वर्तमान ईडी (वर्क्स) दिप्तेंदु घोष को कोलकाता में ईडी (लॉजिस्टिक्स एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर) और ईडी (एफ एंड ए) अरुप मुखर्जी को सेल कॉर्पोरेट ऑफिस, दिल्ली में ईडी (इंटरनल ऑडिट) की नयी जिम्मेदारी दी गयी है.

नयी ऊर्जा और प्रेरणा का प्रतीक: इस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन (आइओए) के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ये अधिकारी सेल के उज्जवल भविष्य के सशक्त स्तंभ बनेंगे और अपने अनुभव से संगठन को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचायेंगे. आइओए टीम ने सभी नव-प्रोन्नत अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिवर्तन केवल पदों का नहीं, बल्कि नई ऊर्जा, नई सोच और नयी संभावनाओं का प्रतीक है, जो आने वाले दिनों में आइएसपी और संपूर्ण सेल को मजबूती से आगे बढ़ायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel