पानागढ़.
बुदबुद थाना इलाके के पानागढ़ इंडस्ट्रीयल बेल्ट में एचपी बॉटलिंग प्लांट के समक्ष गुरुवार सुबह से उत्तेजना और तनाव की स्थिति देखी गयी. पता चला कि तृणमूल बनाम तृणमूल की लड़ाई चल रही है. कोटा अंचल के युवा शाखा के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सूरज कृष्ण चटर्जी ने आरोप लगाया कि तृणमूल के ब्लॉक श्रमिक संगठन के अध्यक्ष इंद्रजीत कोनार पैसे लेकर बाहरी लोगों को इलाके के कारखानों में नौकरी दे रहे हैं. हालांकि इंद्रजीत कोनार ने इस आरोप को दरकिनार करते हुए कहा कि यह सब जो लोग बोल रहे है वे ही इस तरह के कार्यों को करने के लिए ही हंगामा कर रहे हैं. यदि कोई भी उनके खिलाफ इस तरह का आरोप साबित कर दे तो वह पार्टी छोड़ देंगे.ग्रामीणों ने भी किया प्रदर्शन
इधर गुरुवार को घटना को लेकर स्थानीय जमीन दाताओं ने तृणमूल कांग्रेस के शाखा अंचल अध्यक्ष के साथ एचपी बॉटलिंग प्लांट के मुख्य गेट के समक्ष विक्षोभ प्रदर्शन जताया. इस दौरान स्थानीय गांव के युवकों के साथ उनके परिवार के लोग भी काफी संख्या में मौजूद थे. ग्रामीणों ने भी समान आरोप लगाये. स्थानीय ग्रामीण तृणमूल के शाखा अध्यक्ष के साथ प्लांट के मुख्य गेट पर विरोध जताने लगे. उत्तेजना और तनाव को देखते हुए बुदबुद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस के साथ भी स्थानीय लोगों की झड़प हो गयी. बाद में परिस्थिति को नियंत्रित किया गया. ग्रामीणों का भी साफ आरोप था कि श्रमिक संगठन के नेता इंद्रजीत कोनार पैसे के बदले ही बाहरी लोगों को कारखाने में काम दिला रहे हैं. जबकि उन्होंने अपनी जमीन प्लांट के लिये दी है और उनके ही घर के बच्चे काम से महरूम है. यह सब अब नहीं चलेगा.
माकपा ने लगाया इलजाम
इधर घटना को लेकर माकपा के स्थानीय श्रमिक संगठन के नेता कोहिनूर गांगुली का कहना था कि पानागढ़ इंडस्ट्रियल बेल्ट में तृणमूल कांग्रेस का श्रमिक संगठन अपनी मनमानी चला रहा है. स्थानीय गांव के लोगों को काम नहीं मिल रहा है. गांगुली ने कहा कि एचपी बॉटलिंग प्लांट में करीब बीस से तीस लोगों को लिया जायेगा. इस बाबत उन्होंने प्रबंधन को विज्ञप्ति जारी करने को कहा था और यह भी कहा था कि स्थानीय लोगों को ही पहला प्रिफरेंस मिलना चाहिए. लेकिन तृणमूल के ही श्रमिक संगठन के बड़े नेता अपनी मनमानी चलाते हैं. लोग अब जागरूक हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है