बीरभूम.
जिले के राजनगर इलाके में मादक द्रव्य तस्करी के तीन आरोपियों को खदेड़ कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने बताया कि सोमवार देर रात यह घटना जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में हुई. उक्त थाना क्षेत्र के आडाली गांव के पास पुलिस जब रात में गश्त कर रही थी, तभी बाइक सवार मादक द्रव्य तस्करों का समूह सेतु के पास थम गया. संदेह होने पर एएसआइ मदन सरकार के नेतृत्व में तीन पुलिसवाले उनके पास जाने लगे, यह देख बाइक सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे और बाइक से ही भागने लगे. हालांकि गोली किसी पुलिसवाले को नहीं लगी. पुलिस ने तत्काल पड़ोसी थानों लोकपुर व कांकड़तला की पुलिस को अलर्ट कर दिया. उसके बाद राजनगर पुलिस ने बाइक पर सवार बदमशों को खदेड़ कर दबोच लिया. तीनों आरोपियों के पास प्रतिबंधित कफ सिरप और देसी तमंचा व एक राउंड गोली जब्त की गयी. एसपी ने बताया कि आरोपी झारखंड से प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी बीरभूम के क्षेत्र में करते हैं. आरोपियों को को सिउड़ी अदालत में पेश करने पर पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है