15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर : दो आरोपी बने सरकारी गवाह मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज हुआ गुप्त बयान, छह आरोपी िगरफ्तार

निजी मेडिकल कॉलेज की फर्स्ट इयर की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दुर्गापुर.

निजी मेडिकल कॉलेज की फर्स्ट इयर की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को दो आरोपी, शेख रियाजउद्दीन और शफीक शेख को रिमांड अवधि पूरी होने से पहले महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां दोनों का गुप्त बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया गया.

सरकारी गवाह बनने की तैयारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार छह आरोपियों में से एक ने दुष्कर्म किया था, जिसकी पुष्टि हो चुकी है. बाकी आरोपी खुद को निर्दोष बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि शेख रियाजउद्दीन और शफीक शेख जांच में सहयोग करने और सरकारी गवाह बनने को तैयार हैं. इसी कारण दोनों को रिमांड समाप्त होने से पहले रविवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत की लीगल एड अधिवक्ता पूजा कुर्मी ने बताया कि दोनों आरोपियों का बयान भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 183 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया है. पूरा मामला वर्तमान में जांचाधीन है.

घटना की पृष्ठभूमि

यह घटना 10 अक्टूबर की रात की है, जब निजी मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा अपने सहपाठी के साथ हॉस्टल से बाहर निकली थी. इसी दौरान पास के जंगल में उसके साथ कथित दुष्कर्म किया गया. घटना के बाद पुलिस ने पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि बाद में छात्रा के सहपाठी वासिफ अली को भी हिरासत में लिया गया. पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा था और अब उसे छुट्टी दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel