दुर्गापुर.
शनिवार को शहर के विधाननगर स्थित महकमा अस्पताल में एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने लगा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. हंगामे से मरीज व चिकित्साकर्मी परेशान हो गये. खबर पाते ही पुलिस वहां पहुंची एवं शराबी को पकड़ कर थाने ले गयी. अस्पताल में लोग अपने परिवार व रिश्तेदारों के इलाज के लिए आते हैं. मरीजों की सुविधा के लिए अलग-अलग लोग अलग-अलग समय पर अस्पताल परिसर में दिन व रात बिताते हैं. दुर्गापुर महकमा अस्पताल की गिनती राज्य के प्रतिष्ठित अस्पतालों में होती हैं. लेकिन इसके प्रशासनिक पक्ष में कहीं न कहीं खामी दिखती है. अस्पताल में शराब के नशे में धुत होकर कोई आ गया और रोगियों व स्वास्थ्यकर्मियों से बदसलूकी करने लगा. इससे पता चलता है कि अस्पतालों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं. प्रशासन को इस गंभीर पहलू पर ध्यान देना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

