13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीराम फिनांस ने 40 मेधावियों को दी स्कॉलरशिप

श्रीराम फिनांस ने रानीगंज के सस्ठी गोड़िया स्थित जायका रेस्तरां में एक स्कॉलरशिप कार्यक्रम आयोजित किया.

रानीगंज.

श्रीराम फिनांस ने रानीगंज के सस्ठी गोड़िया स्थित जायका रेस्तरां में एक स्कॉलरशिप कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में रानीगंज और आसपास के स्कूलों के 40 मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप दी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा मौजूद थे. उनके साथ रानीगंज थाना के एसआई उत्तम कुमार साव भी उपस्थित थे. श्रीराम फाइनेंस के अधिकारियों में स्टेट हेड पराग चटर्जी, रीजनल बिजनेस हेड शंकर राय, रीजनल सेल्स हेड विश्वजीत घोष, रीजनल कलेक्शन हेड ब्योम शंकर साधु, और रीजनल टीम लीडर सुनयन नियोगी शामिल थे. इसके अलावा, श्रीराम फाइनेंस की रानीगंज शाखा के ब्रांच हेड अमित कुमार महतो, कलेक्शन मैनेजर जयंत गायन, ब्रांच टीम लीडर अंकित साव, और टीपुजी सुवर्ण मंडल सहित कंपनी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

उच्च शिक्षा के लिए सहायता

श्रीराम फिनांस के स्टेट हेड पराग चटर्जी ने बताया कि कंपनी पूरे देश में लगातार ऐसे स्कॉलरशिप कार्यक्रम चलाती है. उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम फिनांस शिक्षा ऋण (एजुकेशन लोन) नहीं देता है, लेकिन युवाओं की उच्च शिक्षा में मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है. उन्होंने आगे बताया कि आगामी 22 तारीख को बीरभूम जिले में 134 छात्रों और 24 तारीख को बहरामपुर में 574 छात्रों को भी स्कॉलरशिप दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel