13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोलपुर में युवक का शव मिलने से बवाल, पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को पकड़ा

बीरभूम जिले के बोलपुर थाना क्षेत्र के वार्ड सात विवेकानंद पल्ली कैनल पाड़ा में बुधवार सुबह रोहित साव (23) नामक युवक का शव मचान पर फंदे से लटका पाये जाने के बाद इलाके में स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा.

बोलपुर.

बीरभूम जिले के बोलपुर थाना क्षेत्र के वार्ड सात विवेकानंद पल्ली कैनल पाड़ा में बुधवार सुबह रोहित साव (23) नामक युवक का शव मचान पर फंदे से लटका पाये जाने के बाद इलाके में स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा.

मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने इसे हत्या की घटना बताते हुए पड़ोस की एक महिला के घर पर धावा बोल कर तोड़फोड़ की. तनाव बढ़ने पर बोलपुर एसडीपीओ रिकी अग्रवाल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बिगड़ती स्थिति को संभाला.

पुलिस से उत्तेजित लोगों की हुई धक्का-मुक्की

पुलिस ने संदेह के आधार पर दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लेने की कोशिश की, तो स्थानीय लोगों की भीड़ ने उन्हें पुलिस के कब्जे से छुड़ाने का प्रयास किया. उस दौरान पुलिस वालों और स्थानीय लोगों के बीच जम कर धक्का-मुक्की हुई. उत्तेजित लोग पुलिस वाहन पर चढ़ गये और हिरासत में लिये गये लोगों को उनके हवाले करने की मांग करने लगे. स्थिति लगभग एक घंटे तक तनावपूर्ण रही.

हत्या का आरोप और सड़क अवरोध

मृतक की बहन एसा बीबी और अन्य परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोसी विवाहित महिला ने रोहित को प्रेमजाल में फंसा कर बुलाया और फिर अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. बाद में शव को मचान पर फंदे से लटका दिया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर महकमा अस्पताल भेजा. इसके बाद इलाके के लोगों ने बोलपुर बाईपास सड़क पर अवरोध कर विरोध जताया.

बाद में घटना को लेकर एसडीपीओ रिकी अग्रवाल ने कहा कि संदेह के आधार पर पड़ोस की दो महिलाओं समेत तीन लोगों को पकड़ कर थाने लाया गया है. उनसे घटना को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटनास्थल को पुलिस ने घेर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel