जामुड़िया. दुर्गा पूजा से पहले जामुड़िया के निंघा बाजार में ठेला लगाने को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है. मामला महज मारपीट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी जुड़ गये हैं. स्थिति को देखते हुए इलाके में तनाव बढ़ गया है.
कैसे शुरू हुआ विवाद
स्थानीय निवासी अनीता मिश्रा, जो स्वर्गीय पिंटू मिश्रा की पत्नी हैं, अपने क्वार्टर के पीछे दीवार बनवा रही थीं. इसी स्थान पर राजेंद्र महतो अपना ठेला लगाते हैं. इसको लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई, जो मारपीट में बदल गयी. सूचना मिलने पर श्रीपुर फाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
अनीता मिश्रा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस नेता ठेला लगाने वालों से पैसे वसूलते हैं. उनका कहना है कि ठेला लगने से इलाके में असामाजिक गतिविधियां, अड्डाबाजी और अश्लील बातचीत होती है, जिससे महिलाओं को परेशानी होती है. उन्होंने दावा किया कि राजेंद्र महतो और तृणमूल नेता कल्याण महंती ने मिलकर उन पर हमला किया.ठेला लगाने वालों और नेताओं का पक्ष
राजेंद्र महतो ने अनीता मिश्रा के आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि वह अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए ठेला लगाते हैं. उनका आरोप है कि पहले हमला अनीता मिश्रा ने ही किया. वहीं तृणमूल नेता कल्याण महंती ने कहा कि वे केवल विवाद शांत कराने गये थे और किसी भी तरह की पैसों की लेन-देन में शामिल नहीं हैं.तृणमूल कांग्रेस वार्ड 10 अध्यक्ष सुवर्ण चटर्जी ने कहा कि रोजगार भी जरूरी है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कोई अनुचित गतिविधि न हो. भाजपा नेता प्रमोद पाठक ने आरोप लगाया कि निंघा बाजार में तृणमूल कांग्रेस का सिंडिकेट ठेलों से वसूली करता है. कांग्रेस नेता फिरोज खान ने भी तृणमूल पर धमकाने और पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए कहा कि विवाद को बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए. वहीं, तृणमूल ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष साधन राय ने विपक्ष के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि किसी भी नेता की संलिप्तता नहीं है.
यह विवाद अब पुलिस और राजनीतिक दखल के बीच उलझा हुआ है. दुर्गा पूजा को देखते हुए प्रशासन शांति बनाये रखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सवाल यही है कि क्या इस समस्या का स्थायी समाधान निकलेगा ताकि ठेला लगाने वालों और स्थानीय निवासियों दोनों को राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

