11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होदला में अवैध शराब की भट्ठी पर पुलिस व आबकारी की रेड

बुधवार सुबह सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी पुलिस फांड़ी के अधीन होदला गांव में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.

रूपनारायणपुर.

बुधवार सुबह सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी पुलिस फांड़ी के अधीन होदला गांव में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस कार्रवाई में लगभग 800 लीटर देशी व महुआ शराब बनाने का कच्चा माल, 20 एल्युमिनियम के बर्तन और करीब 50 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त किया गया. छापेमारी होते ही सारे अवैध कारोबारी और उनके गुर्गे फरार हो गये. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. अभियान में सालानपुर थाना और कल्याणेश्वरी फाड़ी की पुलिस के साथ बाराबनी आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मिलाकर 20 सदस्यीय टीम शामिल रही. छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने की कई भट्टियां नष्ट कर दी गयी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार होदला गांव और आसपास के क्षेत्रों में काफी समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. जो क्षेत्र के युवाओं के लिए काफी घातक हो रहा है. इसकी सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई. आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द दोषियों को कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel