बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना इलाके के नृसिंहपुर ग्राम में पारिवारिक अशांति के बाद पति द्वारा अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने इस मामले में पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मृत महिला का नाम लखी हेमब्रम (26) बताया है. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. पति का नाम बाबू लाल हेमब्रम है. दोनों की दो पुत्री व एक पुत्र है. मृत महिला के मायके वालों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना के सुबह प्रकाश में आने के बाद गांव में उत्तेजना व तनाव कायम हो गया. मृत महिला के गले पर निशान पाये गये हैं. पुलिस का अनुमान है कि गला दबाकर ही महिला की हत्या की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है