दुर्गापुर.
दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड(डीपीएल) कारखाने के गेट के समक्ष शनिवार को स्थानांतरित किये गये 18 स्थायी कर्मचारियों ने सुविधा बहाल करने की मांग पर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि कुछ महीने पहले उनका अचानक तबादला कर दिया गया है और नये कार्यस्थल पर ना तो रहने की व्यवस्था है, ना ही चिकित्सा सुविधाएं हैं. कर्मचारी रोजाना ड्यूटी करके वापस घर आना-जाना असंभव बता रहे हैं और बच्चों के साथ रहने का प्रबंध न होने की बात उठा रहे हैं. स्थायी कर्मचारी जमीरुल रहमान ने कहा कि उन्हें तबादले से आपत्ति नहीं, बल्कि जहां भेजा गया है वहां रहने और स्वास्थ्य की सुविधाएं दी जानी चाहिए.धरना, अवरोध व तनाव
धरने के दौरान प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार के सामने जमावड़ा होने से सड़क अवरुद्ध हो गया और वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों के हटाने के प्रयास के कारण प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों के बीच बयानबाज़ी व बहस हुई, जिससे इलाके में तनाव बन गया. खबर मिलते ही कोकओवन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. कर्मचारियों ने बताया कि बार-बार मांग उठाने के बावजूद प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, इसलिए उन्होंने धरना शुरू किया.प्रबंधन का पक्ष
उधर, दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड(डीपीएल) की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वागत मित्रा ने कहा कि प्रबंधन को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है अलबत्ता, कर्मचारियों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

