दुर्गापुर.
नगर निगम के वार्ड 28 के अधीन सागर भांगा एवं आसपास के इलाकों में बीते चार दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से इलाके के लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. स्थानीय लोग पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा बहाल करने में निगम की विफलता को लेकर सवाल उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार नगर निगम की ओर से बीते शुक्रवार को माइकिंग कर बताया गया था कि पाइप लाइन में गड़बड़ी से अगले 48 घंटों तक पानी नहीं आयेगा, लेकिन समय बीत जाने के बाद इलाके के लोग नल के सामने बाल्टी लगाकर पानी का इंतजार कर रहे हैं. इलाके में पेयजल आपूर्ति न होने पर रहना मुश्किल हो गया है.लोगो के नित्य कार्यों के लिए पानी जरूरी है. निगम द्वारा कही कही टैंकर के जरिए पेय जल आपूर्ति की व्यवस्था की है लेकिन इतने बड़ी आबादी में टैंकर के जरिए आपूर्ति करना संभव नहीं है. निगम को जल्द इलाके में पेयजल शुरू करनी होगी अन्यथा इलाके के लोग आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगे. हालांकि नगर निगम ने आश्वासन दिया है कि समस्या का शीघ्र समाधान कर दिया जायेगा.क्या है मामला
दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड 28 के अधीन गोपीनाथपुर, सागरभांगा, नमो सागरभांगा, सागरभांगा ग्राम, चटर्जी पाड़ा इत्यादि इलाके पड़ते हैं. जहां निगम द्वारा पेय जल की आपूर्ति की जाती है. बीते तीन दिनों से इलाके की पाइपलाइन मरम्मत का काम चल रहा है, जिससे इन इलाकों में जलापूर्ति बंद है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पिछले शुक्रवार से क्षेत्र में पेयजल सेवाएं बंद हैं. जिससे पानी मिलना मुश्किल है, पीने के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है. नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है , स्थानीय निवासी अशोक मुखर्जी ने कहा की तीन दिनों से पेयजल सेवा बंद है. पीने के पानी के टैंकर भी ठीक से नहीं आ रहे हैं. पानी के इंतज़ार में नल के सामने लोगों की भीड़ जमा हो रही है. कई कई इलाको में हैंड पंप एवं कुआं बनाए गए है. लेकिन पीने का पानी की किल्लत है. नगर निगम इस बारे में कोई कदम नहीं उठा रहा है. इस बारे में निगम प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य दीपांकर लाहा ने बताया की इलाकावासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेयजल के लिए टैंकर भेजे जा रहे हैं. समस्या का जल्द समाधान कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है