पुरुलिया.
जिले के बोरो थाना क्षेत्र के बरगड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रावास में बड़ा विवाद सामने आया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक भास्कर चंद्र महतो पर छात्रावास की छात्राओं के साथ लंबे समय से शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगा है. इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है.छात्राओं और अभिभावकों का आरोप
अभिभावकों का कहना है कि कई छात्राएं लगातार शोषण का शिकार हो रही थीं, लेकिन भय और दबाव के कारण चुप रहीं. हाल ही में कुछ छात्राओं ने हिम्मत जुटाकर माता-पिता को जानकारी दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. सोमवार को अभिभावकों ने बोरो थाने में प्रधानाध्यापक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी और कड़ी सजा की मांग की.
पुलिस कार्रवाई और विरोध प्रदर्शन
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम और एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. गिरफ्तारी में देरी से नाराज छात्र-युवा संगठनों ने गुरुवार को बोरो थाना परिसर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. एसएफआइ और डीवाइएफआइ नेताओं शोमी धार और सुब्रत महतो ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त सजा नहीं दी गयी और छात्रावास फिर से चालू नहीं हुआ तो वृहद आंदोलन किया जायेगा.
राजनीतिक प्रतिक्रिया और बढ़ता गुस्सा
जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक राजीव लोचन सोरेन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की अमानवीय घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने दावा किया कि पुलिस जांच में जुटी है. हालांकि चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी का कोई सुराग न मिलने से लोगों का गुस्सा पुलिस पर बढ़ता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

