एसआइआर प्रक्रिया के खिलाफ बर्दवान स्टेशन पर रेल अवरोध
24 Jan, 2026 9:37 pm
विज्ञापन

शनिवार को पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल अधीन बर्दवान रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ रेल अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया.
विज्ञापन
बर्दवान/पानागढ़.
शनिवार को पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल अधीन बर्दवान रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ रेल अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रतिवाद एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ जताया गया. सैकड़ों की संख्या में लोग बर्दवान रेलवे स्टेशन पहुंचे और प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो के रेलवे ट्रैक पर उतर गये. हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आंदोलनकारियों की शिकायत है कि एसआइआर प्रक्रिया के नाम पर आम नागरिकों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है और इसी उत्पीड़न के खिलाफ यह कदम उठाया गया है.रेल परिचालन प्रभावित, यात्रियों को दिक्कत
रेल लाइन पर अवरोध के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा, वहीं कई ट्रेनें निर्धारित समय पर गंतव्य के लिए रवाना नहीं हो सकीं. अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.आरपीएफ-जीआरपी के हस्तक्षेप से सामान्य हुईं सेवाएं
स्थिति की जानकारी मिलते ही बर्दवान आरपीएफ और जीआरपी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची. सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने के बाद रेलवे ट्रैक से हटाया. इसके बाद रेल अवरोध समाप्त हुआ और धीरे-धीरे ट्रेनों की आवाजाही सामान्य की गयी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि एसआईआर प्रक्रिया में आम लोगों की परेशानियां दूर नहीं की गईं, तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




