15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह

“सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) के सतर्कता विभाग ने एनआइटी दुर्गापुर के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया.

दुर्गापुर.

“सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) के सतर्कता विभाग ने एनआइटी दुर्गापुर के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गापुर महिला महाविद्यालय परिसर से एनआइटी मुख्य द्वार तक निकाली गयी रोड रैली से हुई, जिसे एसीवीओ, डीएसपी और एएसपी के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. छात्राओं और कर्मचारियों ने रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ईमानदारी व सतर्कता के संदेश दिये.

नैतिक आचरण पर जोर

एनआइटी दुर्गापुर के सीवी रमन सभागार में औपचारिक कार्यक्रम दीप प्रज्वलन और नागरिक शपथ के साथ शुरू हुआ. इस अवसर पर बर्नपुर और दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक सुरजीत मिश्रा, डीएसपी और एएसपी की कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) सुष्मिता रॉय और एनआईटी दुर्गापुर के निदेशक प्रोफेसर अरविंद चौबे ने संबोधन दिया. वक्ताओं ने भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण में नैतिक आचरण, ईमानदारी और सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर बल दिया.

भाषण प्रतियोगिता और व्याख्यान से बढ़ी प्रेरणा

कार्यक्रम में अंतर-महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागियों ने नैतिकता और सतर्कता पर अपने विचार रखे. समापन सत्र में व्यावसायिक नैतिकता पर व्याख्यान, पुरस्कार वितरण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का प्रेरक और सफल समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel