15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएमएस स्कूल के बाहर अभिभावकों का आक्रोश बीसी रोड अवरुद्ध

परीक्षा देने के लिए विभिन्न स्थानों से छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे हुए थे, जबकि अभिभावक स्कूल के बाहर इंतजार कर रहे थे.

बर्दवान. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान बीसी रोड स्थित सीएमएस स्कूल के सामने रविवार को अभिभावकों ने विरोध जताया, जिसके कारण कुछ समय के लिए बीसी रोड अवरुद्ध हो गया. हालांकि, बाद में स्थिति शांत हो गयी. संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दौरान हुआ हंगामा :बताया जाता है कि रविवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही थी और बीसी रोड स्थित सीएमएस स्कूल परीक्षा केंद्र के रूप में प्रयोग हो रहा था. परीक्षा देने के लिए विभिन्न स्थानों से छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे हुए थे, जबकि अभिभावक स्कूल के बाहर इंतजार कर रहे थे. अभिभावकों का आरोप था कि टिफिन के समय बच्चों को टिफिन मुख्य गेट से अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था, जिसके कारण बच्चे भीतर टिफिन और पानी की कमी से परेशान हो रहे थे. इस पर अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने स्कूल गेट के सामने बीसी रोड को अवरुद्ध कर दिया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने बच्चों को पानी और टिफिन जांच के बाद भेजने की व्यवस्था की, जिससे स्थिति शांत हो गई और अभिभावकों का आक्रोश कम हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel