दुर्गापुर.
बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की गयी. विभिन्न कल-कारखानों, वर्कशॉप, दुकान गैरेज, बस स्टैंड, साइकिल स्टैंड, मिनी बस, ऑटो स्टैंड में आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के विग्रह को लाकर विधिपूर्वक पूजा गया. वहीं, बीती रात से ही भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति खरीदने के लिए प्रांतिक बस स्टैंड, ट्रंक रोड मोड़ ,भिरंगी मोड, चंडी दास सहित विभिन्न बाजारों में भीड़ लगी रही. इसके अलावा सुबह फलों की दुकान, दशकर्मा की दुकान में पूजा सामग्री खरीदने के लिए लोग जमा हुई. बारिश को देखते हुए लोगों ने विशेष व्यवस्था कर विधिवत पूजा अर्चना की. शहर के दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) एलॉय स्टील प्लांट (एएसपी) सहित छोटे-बड़े कल-कारखानों में पूजा की धूम देखी गयी. नेताजी भवन से लगे मेंटेनेंस ऑफिस में इस बार भी बड़ा पंडाल का निर्माण कर विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. इसके साथ पंडाल के समीप मेला भी लगाया गया है, जहां बच्चों के मनोरंजन खेल के साथ श्रृंगार, वस्त्र एवं मिष्ठान के कई दुकानें लगी हैं. यह मेला छह दिन चलता है , जहां दूर-दूर से लोग मेला घूमने पहुंचते है.इसके अलावा दुर्गापुर के फायर बिग्रेड की ओर से 39वीं विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया है, जहां भव्य पंडाल निर्माण के साथ पूजा-अर्चना की गयी. पूजा के बाद लोगों के बीच खिचड़ी प्रसाद बांटा गया. विभाग के प्रभारी पार्थसारथी घोष ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की जाती है. इस बार महालया के दिन महकमा अस्पताल में वस्त्र वितरण किये जायेंगे. पूजा के अवसर पर देर शाम तक विभिन्न इलाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

