13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

िनतुरिया के भामुरिया बथानेश्वर दुर्गा मंडप में झलकेगा दुबई का स्वामीनारायण मंदिर

पुरुलिया जिले की मेगा दुर्गापूजाओं में शुमार भामुरिया बथानेश्वर सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी इस वर्ष दुबई स्थित स्वामीनारायण मंदिर की तर्ज पर पंडाल तैयार कर रही है.

हंसराज सिंह, पुरुलिया.

पुरुलिया जिले की मेगा दुर्गापूजाओं में शुमार भामुरिया बथानेश्वर सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी इस वर्ष दुबई स्थित स्वामीनारायण मंदिर की तर्ज पर पंडाल तैयार कर रही है. नितुरिया थाना क्षेत्र की यह पूजा बीते 15 वर्षों से शारदीय नवरात्र पर आयोजित हो रही है और हर बार अनोखी थीम से दर्शकों को आकर्षित करती है.

सांप्रदायिक सद्भाव पर केंद्रित थीम

पूजा कमेटी के सचिव हीरालाल माजी ने बताया कि इस बार की थीम सांप्रदायिक सद्भाव और समानता पर आधारित है. उनका कहना है कि त्योहार जात-पात से ऊपर उठकर सबके लिए है और इस पंडाल के माध्यम से बंगाल की सांस्कृतिक परंपरा और धार्मिक सद्भाव का संदेश दिया जाएगा.

स्थानीय कलाकारों को मिला मंच

पहले कमेटी की ओर से बॉलीवुड और टॉलीवुड कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित होते थे, लेकिन अब स्थानीय और आसपास के जिलों के कलाकारों को अवसर दिया जा रहा है. इससे उनकी कला और प्रतिभा को मंच मिल रहा है.

सामाजिक पहल व भव्य आयोजन

भव्य पंडाल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण और मां का महाप्रसाद बांटा जा रहा है. चतुर्थी से ही यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और मेले का आनंद ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel