जामुड़िया.
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) ने कोयला उत्पादन के साथ खेलकूद को भी बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के टैगोर मेमोरियल हॉल में नौ सितंबर को इंटर एरिया कॉन्ट्रैक्ट ब्रिज टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन किया. टूर्नामेंट में इसीएल मुख्यालय के साथ सोनपुर बाजारी, काजोड़ा, पांडवेश्वर, सातग्राम-श्रीपुर और कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की टीमों ने हिस्सा लिया. इसका उद्घाटन कुनुस्तोड़िया के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनंत घोष ने किया. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए काजोड़ा क्षेत्र की टीम ने चैंपियनशिप का खिताब जीता, जबकि कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की टीम उपविजेता रही.टूर्नामेंट का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह देर शाम को आयोजित हुआ.इस अवसर पर ईसीएल मुख्यालय के विभागाध्यक्ष (कल्याण व सीएसआर) देबाशीष मुखर्जी और विभागाध्यक्ष (प्रशासन) आबीर मुखर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे.देबाशीष मुखर्जी ने आयोजन के लिए कुनुस्तोड़िया क्षेत्र को बधाई दी और विजेता खिलाड़ियों की सराहना की. अबीर मुखर्जी ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए भविष्य में ऐसे और आयोजनों की उम्मीद जताई. क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री घोष ने इस आयोजन की जिम्मेदारी देने के लिए कंपनी के उच्च प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों की प्रतिभा से ही सफल हो पाया है. क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक संदेश वडाड़े ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) अमित कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों और टूर्नामेंट डायरेक्टर्स भास्कर गांगुली और दिब्येंदु दास के योगदान के लिए सभी का धन्यवाद किया. इस सफल आयोजन में सहायक प्रबंधक (सामुदायिक विकास) ज्योति प्रसाद बोरी का विशेष योगदान रहा. मौके पर क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा कॉर्पोरेट कल्याण मंडल, क्षेत्रीय जेसीसी, कल्याण मंडल, संरक्षा समिति, इन्मोसा और सिस्टा के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

