बांकुड़ा.
शुक्रवार को शाम सोनामुखी आरपीएफ आउटपोस्ट ने बोवाईचंडी-सोनामुखी रेल सेक्शन में जांच अभियान चला कर ट्रेन से 30 लीटर देसी शराब बरामद की. आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलमार्ग से अवैध शराब की ढुलाई की जा रही है.ट्रेन में जांच के दौरान बरामदगी
आरपीएफ और एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रेन संख्या 68122 मेमू पैसेंजर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान इंजन से दूसरे अंतिम डिब्बे की दो सीटों के नीचे एक जार और दो बैग बरामद किए गए. इनमें प्लास्टिक की थैलियों में पैक देसी शराब रखी गई थी. शराब का कोई मालिक सामने नहीं आया.
एक्साइज विभाग ने जब्त किये सामान
एक्साइज विभाग के एएसआई ने गवाहों की मौजूदगी में शराब को जब्त कर लिया और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे सोनामुखी एक्साइज सर्कल कार्यालय में जमा कराया. आरपीएफ के अनुसार जब्त शराब की कीमत बाजार में करीब 30 हजार रुपये आंकी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

