20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीएल कुनुस्तोड़िया में सुरक्षा मानकों का निरीक्षण

इसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में द्विपक्षीय संरक्षा बोर्ड की ओर से सुरक्षा मानकों का गहन निरीक्षण किया गया. इसके तहत प्रबंधन और कॉर्पोरेट सेफ़्टी बोर्ड के सदस्यों ने क्षेत्र की कोयला खदानों का दौरा किया, सुरक्षा गतिविधियों, उपकरणों के उपयोग व रखरखाव का जायजा लिया. निरीक्षण दल ने खान सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों और प्रावधानों के अनुपालन का भी मूल्यांकन किया.

जामुड़िया.

इसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में द्विपक्षीय संरक्षा बोर्ड की ओर से सुरक्षा मानकों का गहन निरीक्षण किया गया. इसके तहत प्रबंधन और कॉर्पोरेट सेफ़्टी बोर्ड के सदस्यों ने क्षेत्र की कोयला खदानों का दौरा किया, सुरक्षा गतिविधियों, उपकरणों के उपयोग व रखरखाव का जायजा लिया. निरीक्षण दल ने खान सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों और प्रावधानों के अनुपालन का भी मूल्यांकन किया. निरीक्षण के बाद, समिति के सदस्यों ने कुनुस्तोड़िया क्षेत्र द्वारा किए जा रहे सुरक्षा प्रयासों की सराहना की और निरंतर सुधार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए. क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस.सी. मित्रा ने निरीक्षण दल को पूर्ण अनुपालन का आश्वासन दिया. श्री मित्रा ने कहा कि कॉर्पोरेट स्तरीय सदस्यों के आगमन से क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, जिससे सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. कार्यक्रम की शुरुआत में, सभी ने क्षेत्रीय सभागार में सुरक्षा शपथ ली. क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी श्री उमेश पंडित ने पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से क्षेत्र में सुरक्षा गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर कॉर्पोरेट सेफ़्टी बोर्ड के सदस्य शबे आलम, बिनोद सिंह, श्रीकांत दत्ता, माधव बनर्जी और अनिल सिंह उपस्थित थे.ईसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (सुरक्षा) अशोक कुमार, आईएसओ नोडल अधिकारी अपूर्व ठाकुर, पी.पी. साहा और अविनाश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें