पुरुलिया.
गुरुवार को सुबह मानबाजार प्रखंड-एक अंचल के केंचा मोड़ पर लोक सेवक संघ ने सड़क मरम्मत सहित अन्य मांगों को लेकर पथ अवरोध किया. इस दौरान घंटों यातायात ठप रहा. बाद में केन्दा थाना पुलिस के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. लोक सेवक संघ के प्रमुख सुशील महतो ने कहा कि मानबाजार विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी हैं. कई मुख्य सड़कों पर बने पुलों का वर्षों से रखरखाव नहीं हुआ है, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस समस्या की जानकारी प्रशासन को कई बार दी गई, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया. सुशील महतो ने कहा कि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

