13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला आयोग ने पुलिस आयुक्त को भेजा पत्र, 15 दिनों में मांगी एक्शन टेकेन रिपोर्ट

बाराबनी थाना क्षेत्र स्थित इसीएल के श्रीपुर सातग्राम एरिया के अधीन चरणपुर भनोड़ा ओसीपी का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया.

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

बाराबनी थाना क्षेत्र स्थित इसीएल के श्रीपुर सातग्राम एरिया के अधीन चरणपुर भनोड़ा ओसीपी का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया. स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग(एनसीडब्ल्यू) ने संज्ञान में लिया और पुलिस आयुक्त(सीपी) को पत्र भेज कर बाराबनी थाना क्षेत्र के चरणपुर हाटतला इलाके में महिलाओं पर हुए अत्याचार पर कानून के दायरे में जांच कर उचित कार्रवाई करने और क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी पत्र प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर आयोग को भेजने की अपील की गयी है.

इस मामले की गयी शिकायत को नेशनल लीगल सर्विसेस अथॉरिटी ने भी संज्ञान में लिया है और पश्चिम बंगाल स्टेट लीगल सर्विसेस अथॉरिटी को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई करने को कहा है. सूत्रों की मानें, तो लीगल सर्विसेज की ओर से इस मामले की अपने स्तर से पूरी जांच की जायेगी और पीड़ितों को हर प्रकार से कानूनी मदद पहुंचाने का प्रयास होगा. ग्रामीणों से इस मुद्दे पर अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अलावा राज्य व केंद्र की विभिन्न एजेंसियों से भी शिकायत की है. राज्य के मुख्यमंत्री को भी पूरे प्रकरण को लेकर शिकायत की गयी है. इसमें अवैध कोयला सिंडिकेट के साथ सांठगांठ का आरोप लगने से यह मामला और भी गंभीर हो गया है. गौरतलब है कि चरणपुर भनोड़ा ओसीपी के किनारे बसे चरणपुर हाटतला के ग्रामीणों ने पुनर्वास की मांग को लेकर आंदोलन करते हुए खदान बंद कर दिया था. उनका कहना है कि कोयल खनन होते-होते खदान उनके घर के 50 मीटर दायरे में आ गया है. जिसे लेकर उनकी जान-माल को काफी नुकसान है.

ग्रामीणों का कहना है कि आठ सितंबर रात को खदान में कार्य शुरू कर दिया गया, विरोध करने पर उनलोगों के साथ मारपीट की गयी. महिलाओं की इज्जत-आबरू पर हाथ डाला गया, घर में लूटपाट हुई. जिसकी प्राथमिकी पुलिस में दर्ज करायी गयी लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी आरोप के साथ केंद्रीय और राज्य की विभिन्न एजेंसियों के साथ मुख्यमंत्री से भी शिकायत की गयी. राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजी गयी शिकायत में 14 नामजद आरोपियों का नाम का उल्लेख करते हुए उनपर कार्रवाई करने की अपील की गयी है. इनपर गंभीर आरोप लगाया गया है. इसी शिकायत को महिला आयोग ने संज्ञान में लेकर पुलिस आयुक्त से एक्शन टेकेन रिपोर्ट भेजने का अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel