पश्चिम बर्दवान जिले के नौ विस क्षेत्रों में 19 जगहों पर हुई वर्चुअल मीटिंग, सूची में दो वेन्यू को लेकर छिड़ा विवाद भाजपा नेता का आरोप कि सरकारी दफ्तरों को भी तृणमूल ने बना दिया है पार्टी ऑफिस, तृणमूल जिलाध्यक्ष बोले : गलत छप गया है जगह का नाम आसनसोल. मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी का शुक्रवार को अपने नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की जगह को लेकर जिला में विवाद शुरू हो गया है. शुक्रवार अपरान्ह चार बजे से श्री बनर्जी की इस मीटिंग को लेकर जिला के नौ विधानसभा क्षेत्रों में 19 वेन्यू का नाम सूची में दिया गया था. जिसमें से दो वेन्यू, बाराबनी बीडीओ ऑफिस और कांकसा बीडीओ ऑफिस का नाम सूची में शामिल होने को लेकर भाजपा ने विभिन्न जगहों शिकायत करना शुरू कर दिया. भाजपा नेता अभिजीत राय ने अपने एक्स हैंडल पर वेन्यू सूची की प्रति पोस्ट करते हुए लिखा कि तृणमूल ने सरकारी कार्यालयों को पार्टी ऑफिस बना दिया है. उन्होंने इसीआइ स्वीप और डीसीपी वेस्ट को टैग किया. तृणमूल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि बीडीओ ऑफिस में यह वर्चुअल मीटिंग नहीं हुआ. बीडीओ ऑफिस के पास ही स्थित तृणमूल कार्यालय में यह मीटिंग हुआ. सूची में ठकडी गलती हो गयी. नियर बीडीओ ऑफिस की जगह बीडीओ ऑफिस प्रिंट हो गया. गौरतलब है कि एसआइआर को लेकर तृणमूल महासचिव ने शुक्रवार को जिला के सभी विधानसभा के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की. दो घंटे तक यह बैठक चली. जिसमें सभी ब्लॉक के पार्टी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत के प्रधान, उपप्रधान, जिला परिषद के सदस्य आदि उपस्थित थे. एसआइआर में क्या करना है? कैसे करना है? इसका दिशानिर्देश दिया गया. जिला में कुल 19 जगहों पर बैठक हुई. हर जगह बड़ा स्क्रीन लगाया गया, जहां पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी के दिशानिर्देशों को अच्छी तरह सुना. इस मीटिंग में दो वेन्यू को लेकर विवाद शुरू हो गया है. नौ में से आठ विधानसभा क्षेत्रों में दो वेन्यू था, सिर्फ बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में तीन वेन्यू था. जिसमें से एक बाराबनी बीडीओ ऑफिस लिखा गया था. बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि यह मीटिंग बीडीओ ऑफिस के पास तृणमूल कार्यालय में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

