24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जामुड़िया में दो नयी सड़कों और स्कूल की चारदीवारी का शिलान्यास

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में दो नयी सड़कों और एक स्कूल की चारदीवारी का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल देखा गया. अड्डा (आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण) के सहयोग से बोरिंगडांगा मोड़ से जामुड़िया रेलवे स्टेशन तक 8 लाख रुपये की लागत से पक्की सड़क का निर्माण किया जाेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जामुड़िया.

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में दो नयी सड़कों और एक स्कूल की चारदीवारी का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल देखा गया. अड्डा (आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण) के सहयोग से बोरिंगडांगा मोड़ से जामुड़िया रेलवे स्टेशन तक 8 लाख रुपये की लागत से पक्की सड़क का निर्माण किया जाेगा. इसी तरह, जादूडांगा मोड़ से शेखपुर मोड़ तक 48 लाख 24 हजार रुपये की लागत से एक और नयी सड़क बनायी जायेगी. इसके अलावा, बीजपुर हाइस्कूल में 15 लाख 8 हजार रुपये की लागत से चारदीवारी का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया.

अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता और जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने नारियल तोड़कर इन विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2021 से जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में भी कई विकास कार्य किये गये हैं. बोरिंगडांगा से जामुड़िया रेलवे स्टेशन और जादूडांगा से शेखपुर तक के स्थानीय लोग लंबे समय से इन सड़कों की मांग कर रहे थे, जिसे अब पूरा किया जा रहा है. 100 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे विकास कार्य

अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता ने बताया कि पूरे पश्चिम बर्दवान जिले में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. जिले में लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि आसनसोल, कुल्टी और जामुड़िया में हो रहे सड़क निर्माण कार्य से आम जनता को काफी सुविधा मिलेगी. अड्डा विकास कार्यों को गति देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इस अवसर पर जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार, मृदुल चक्रवर्ती, पूर्णशशि राय और चंद्रनाथ मुखर्जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel