आसनसोल.
मंगलवार को आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने बर्नपुर शांतिनगर नेताजी रोड स्थित सत्यजीत नगर नाथ इंस्टीट्यूट में राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता में खिताब जीतनेवाले 13 खिलाड़ियों का सम्मान किया. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि आसनसोल जैसे छोटे शहर के नाथ इंस्टीट्यूट के खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है. इस केंद्र में सात वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रशिक्षण लेते हैं. महिला सशक्तिकरण का परिचय देते हुए आठ प्रतिभागियों ने गोल्ड और पांच प्रतिभागियों ने सिल्वर मेडल जीता. एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतना न केवल योग इंस्टीट्यूट बल्कि पूरे आसनसोल के लिए गौरव की बात है.अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिभा
संस्था की संचालक सुचरिता देबनाथ ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, थाइलैंड और वियतनाम जैसे देशों के तीन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सभी विजेता प्रतिभागियों को नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. विधायक अग्निमित्रा पाल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी उपलब्धियों को सराहा और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं में और सफलता की शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

