व्यापारियों और किसानों ने रखीं समस्याएं
पुरुलिया. राज्य के कृषि विपणन विभाग के मंत्री बेचाराम मन्ना ने रविवार सुबह बलरामपुर कृषक बाजार का दौरा किया. इससे पहले शनिवार दोपहर उन्होंने बागमुंडी प्रखंड के सुईसा नेताजी किसान बाजार का भी निरीक्षण किया.
दौरे के दौरान मंत्री ने स्थानीय व्यापारियों और किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. किसानों और व्यापारियों ने बताया कि बाजारों में सबसे बड़ी समस्या आने-जाने के लिए सही रास्ते की है. बाजार परिसर में गंदगी फैली रहती है, पेयजल की व्यवस्था ठीक नहीं है और सुरक्षा के अभाव में चोरी की घटनाएं भी होती रहती हैं. व्यापारियों ने मंत्री के सामने यह आरोप भी लगाया कि बाजारों में अवैध शराब की बिक्री होती है, जिस पर रोक लगनी चाहिए. साथ ही, बाजार की सफाई और पहुंच मार्ग की मरम्मत पर भी ध्यान देने की मांग की. किसानों ने कहा कि यहां जल्द से जल्द कोल्ड स्टोरेज का निर्माण होना चाहिए ताकि उपज को सुरक्षित रखा जा सके.
मंत्री का आश्वासन : मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि सफाई व्यवस्था और रास्तों की मरम्मत पर तुरंत कार्रवाई होगी. जो सब-स्टॉल बंद पड़े हैं, उन्हें शीघ्र ही व्यापारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों और उपभोक्ताओं को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार और ठेकेदार के बीच कोल्ड स्टोरेज को लेकर कानूनी विवाद उच्चतम न्यायालय में लंबित है. इसके समाप्त होते ही राज्य में 40 से अधिक कोल्ड स्टोरेज शुरू किये जायेंगे, जिससे किसानों को काफी सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

