रानीगंज.
रानीगंज के टीडीबी कॉलेज में बीते 16 मई को हुई एक अप्रिय घटना के विरोध में सोमवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ़ आल आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन ने एक विशाल विरोध रैली निकाली और रानीगंज थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा. यह विरोध प्रदर्शन कॉलेज के फिजिक्स के प्रोफेसर पार्सल किस्कू के साथ हुए कथित अभद्र व्यवहार के खिलाफ था. यह रैली रानीगंज रेलवे स्टेशन से शुरू हुई और एनएसबी रोड सहित रानीगंज के विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों से होते हुए रानीगंज थाने पर आकर समाप्त हुई. थाने के सामने संगठन के सदस्यों ने कुछ देर तक विरोध प्रदर्शन भी किया.यूनाइटेड फोरम ऑफ ऑल आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त संयोजक भुवन मांडी ने घटना के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि 16 मई को टीडीबी कॉलेज में इतिहास विभाग की आंतरिक परीक्षा थी, लेकिन जिस प्रोफेसर को यह परीक्षा लेनी थी, वह उस दिन कॉलेज की जनरल बॉडी मीटिंग में व्यस्त थीं. जब समय पर परीक्षा शुरू नहीं हुई, तो सुमन गोराई नामक एक छात्र नेता कॉलेज में आए. बुबुन मंडी ने स्पष्ट किया कि उन्हें यह नहीं पता कि सुमन गोराई एक निर्वाचित छात्र नेता हैं या स्वघोषित, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि सुमन गोराई ने जनरल बॉडी मीटिंग कर रही महिला प्रोफेसर के साथ बेहद अभद्र आचरण किया.भुबन मांडी के अनुसार, सुमन गोराई बिना अनुमति के जबरदस्ती उस मीटिंग हॉल में घुस गए जहाँ कॉलेज के तमाम प्रोफेसर उपस्थित थे और बेहद रूखे अंदाज़ में महिला प्रोफेसर से परीक्षा न करवाने का कारण पूछा. भुबन मांडी ने कहा कि वे बचपन से शिक्षकों का सम्मान करना सीखते हुए बड़े हुए हैं, लेकिन इस छात्र नेता का आचरण दिखाता है कि उन्हें कैसे संस्कार मिले हैं.
उन्होंने आगे बताया कि उस छात्र नेता ने प्रोफेसर पार्सल किस्कू पर उन्हें धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था, जिससे वह आतंकित महसूस कर रहे थे. यह खबर विभिन्न मीडिया माध्यमों से लोगों तक पहुँची, जिसके परिणामस्वरूप आदिवासी प्रोफेसर पार्सल किस्कू की सामाजिक बदनामी हुई है. इसी वजह से आज आदिवासी संगठनों द्वारा यह विरोध रैली निकाली गई और रानीगंज थाने को ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन में संगठन के वर्किंग कन्वेनर नितिन चंद्र टुडू, भुवन मांडी के अलावा यूनाइटेड फोरम ऑफ ऑल आदिवासी ऑर्गनाइजेशंस के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है