आसनसोल.
नगर निगम के आलोचना हाल में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को विशेष सुरक्षा किट प्रदान किये गये. इस अवसर पर मेयर विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर वसीम उल हक और सेनेटरी विभाग के एमएमआइसी मानस दास मौजूद थे. कार्यक्रम में 26 सफाई कर्मियों को सेप्टिक टैंक और हाइड्रेन की सफाई के लिए विशेष परिधान दिये गये.मुख्यमंत्री की पहल पर वितरण
मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि सफाई कर्मचारी जिन खतरनाक परिस्थितियों में सेप्टिक टैंक और बड़े ढके हुए हाई ड्रेन साफ करते हैं, उसमें उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर नगर निगम ने सफाई कर्मियों के लिए यह विशेष परिधान उपलब्ध कराया है. नगर निगम के कुल 280 सफाई कर्मचारियों को यह किट दी जायेगी, जिनमें से 26 को आज प्रदान किया गया. कार्यक्रम में डेंगू की रोकथाम के लिए जलाशयों में छोड़े जाने हेतु गप्पी मछलियां भी उपलब्ध करायी गयीं. अधिकारियों ने कहा कि सफाई व्यवस्था और स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए निगम लगातार कदम उठा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

