दुर्गापुर.
दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (डीपीएल) में निजी कंपनी की ओर से बाहरी राज्यों से लाये गये श्रमिकों का स्थानीय युवकों ने विरोध किया. कंपनी से स्थानीय युवकों को नियुक्त करने की मांग की गयी. ऐसा नहीं करने पर स्थानीय लोगों ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. विरोध प्रदर्शन करनेवाले स्थानीय युवकों में वहां के तृणमूलकर्मी भी हैं. स्थानीय युवाओं ने कंपनी में कार्यरत बाहरी श्रमिकों की जोरदार मुखालफत की. कारखाने के बाहर बाहरी श्रमिकों और कंपनी प्रबंधन के रवैये के खिलाफ नारेबाजी की गयी. उल्लेखनीय है कि डीपीएल में बंद पड़ी कोल वॉशरी यूनिट तोड़ कर हटाने का टेंडर महाराष्ट्र की निजी कंपनी को मिला है. कंपनी में यूपी व बिहार से श्रमिकों को लाकर प्लांट में काम कराया जा रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता भड़क उठे हैं. उनकी मांग है कि प्लांट में स्थानीय युवकों को भी नियुक्त करना होगा, वरना स्थानीय युवकों के साथ बड़ा आंदोलन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है