नियामतपुर.
कुल्टी थाने के अधीन नियामतपुर पुलिस फांड़ी क्षेत्र में हुए जावेद बारी हत्याकांड में पुलिस की त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की और मंगलवार को फांड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी को सम्मानित किया. ध्यान रहे कि गत 29 अगस्त को जावेद बारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने मामले में चार शूटरों और दो नामजद आरोपियों और एक अन्य समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए स्थानीय रहमान पाड़ा और आसपास के कुछ इलाकों के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल नियामतपुर फाड़ी पहुंचा और फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. मौके पर तृणमूल नेता व पूर्व पार्षद मीर हाशिम, माकपा नेता जावेद अंसारी व अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

