23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्षद का लेटर हेड बना बेच दी जमीन, आरोपी को जेल

फर्जी तरीके से पूर्व पार्षद का लेटर पैड बना कर एवं उस पर नकली हस्ताक्षर कर जमीन बेचने के आरोप में दुर्गापुर थाने की पुलिस ने विद्युत चटर्जी(32) नामक युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.

दुर्गापुर.

फर्जी तरीके से पूर्व पार्षद का लेटर पैड बना कर एवं उस पर नकली हस्ताक्षर कर जमीन बेचने के आरोप में दुर्गापुर थाने की पुलिस ने विद्युत चटर्जी(32) नामक युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. विद्युत चटर्जी बेनाचिटी के सत्यजीत पल्ली का रहनेवाला है. उसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की पूर्व पार्षद बबीता मुखर्जी ने गत 22 अप्रैल को दुर्गापुर थाने में शिकायत की थी. इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस नंबर 157/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)/338/336(3)/,340(2)/61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया. तीन दिन पहले जांच पक्रिया के तहत पुलिस ने अभियुक्त विद्युत चटर्जी को दबोचा. पुलिस ने कहा कि मामले में कई और लोग जुड़े हो सकते हैं. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

क्या है मामला

शिकायत पत्र के अनुसार निगम क्षेत्र की वार्ड 12 की पूर्व पार्षद बबीता मुखर्जी ने कहा कि बीते माह इलाके के दिवंगत तपन कुमार बनर्जी का फैमिली ट्री चार्ट की फोटो कॉपी मिली थी. वह फैमिली ट्री उनके लेटर पैड बनाया गया था, जिसे देख वह हैरान हो गई. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने कभी भी अपने लेटर पैड में यह फैमिली ट्री चार्ट जारी नहीं किया है. इसके बावजूद उनके लेटर पैड पर उनके हस्ताक्षर के साथ किसने फैमिली ट्री चार्ट बना दिया है. पूर्व पार्षद दुर्गापुर थाना पहुंची एवं शिकायत दर्ज कराया.उन्होंने शिकायत पत्र में यह भी कहा था कि इस काम में जमीन माफियाओं की संलिप्तता होने की आशंका है. एवं इसकी जांच पर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel