26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व बर्दवान में बुजुर्ग दंपती की हत्या से सनसनी, बेटा हुमायूं कबीर संदिग्ध, पुलिस ने किया अरेस्ट

पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के काशीयाडा मोड़ स्थित काजीपाड़ा इलाके में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग दंपती का गला से कटे अवस्था में रक्तरंजित शव मिलने से पूरे इलाके में तनाव फैल गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद ली और स्वयं पूर्व बर्दवान जिला एसपी भी मौके पर पहुंचे.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के काशीयाडा मोड़ स्थित काजीपाड़ा इलाके में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग दंपती का गला से कटे अवस्था में रक्तरंजित शव मिलने से पूरे इलाके में तनाव फैल गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद ली और स्वयं पूर्व बर्दवान जिला एसपी भी मौके पर पहुंचे.

मृतकों की पहचान मुस्ताफिजूर रहमान (64) और उनकी पत्नी मामताज परवीन (56) के रूप में हुई है. दोनों के शव उनके घर के सामने से बरामद किये गये. घटना के तुरंत बाद उनका पुत्र हुमायूं कबीर सिद्दीकी लापता हो गया था. पुलिस को उसी पर संदेह है.

बनगांव में हमला कर चार को किया जख्मी

बुधवार शाम को हुमायूं ने उत्तर 24 परगना के बनगांव स्थित एक मदरसे में पहुंचकर चार लोगों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर थाने में तोड़फोड़ की. बनगांव पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया.

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यही चाकू बुजुर्ग दंपति की हत्या में भी इस्तेमाल किया गया हो सकता है. अब पूर्व बर्दवान जिला पुलिस उसे अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करना चाहती है ताकि इस मामले की सच्चाई सामने आ सके.

तीन माह पहले उत्तराखंड से लाया गया था बर्दवान

स्थानीय लोगों के अनुसार, हुमायूं मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या उसने किसी विशेष मकसद से की या मानसिक असंतुलन में ऐसा कर बैठा.

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि हुमायूं पेशे से सिविल इंजीनियर है और दिल्ली स्थित एक संस्था में कार्यरत था. कुछ समय पहले वह दिल्ली से लापता हो गया था और उत्तराखंड में पाया गया था. तीन महीने पहले ही उसके माता-पिता उसे वापस बर्दवान, मेमारी स्थित घर ले आये थे. फिलहाल पुलिस इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी है और स्थानीय लोगों में डर और सन्नाटा पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel