बेचने की थी योजना
प्रतिनिधि, आसनसोल.
जामुड़िया थाने की चुरुलिया चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक विशेष अभियान में सात चोरी हुए ट्रैक्टर बरामद किये हैं और इस सिलसिले में सुमित कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सुमित कुमार पर धोखाधड़ी के जरिये इन सात ट्रैक्टरों को हासिल करने का आरोप है.
रविवार को आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने इस सफलता की जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान बरामद किये गये सभी सात ट्रैक्टरों को मीडिया के सामने पेश किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास, एसीपी सेंट्रल दो विमान कुमार मिर्धा, सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सौमेंद्रनाथ ठाकुर, श्रीपुर आउटपोस्ट प्रभारी मेहराज अंसारी और चुरुलिया चौकी प्रभारी सुशोभन बनर्जी उपस्थित थे.
डीसीपी ध्रुव दास ने बताया कि आरोपी सुमित कुमार सिंह, जो कि श्रीपुर के चेरी डांगा का निवासी है, ने विभिन्न तरीकों से ट्रैक्टर मालिकों को झांसा दिया. उस पर आरोप है कि उसने ट्रैक्टर मालिकों को किराये पर ट्रैक्टर लेने का लालच दिया और फिर उन्हें धोखे से अपने नाम पर ट्रैक्टरों को पंजीकृत करा लिया. उसकी योजना इन ट्रैक्टरों को बाहर बेचने की थी. पुलिस को यह भी संदेह है कि आरोपी ने एक-दो ट्रैक्टरों की तस्करी राज्य से बाहर भी की है, जिसकी फिलहाल जांच चल रही है. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि कहीं सुमित कुमार ने और भी ट्रैक्टर तो नहीं चुराये हैं.
डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण सफलता है और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में पूछताछ के लिए आरोपी सुमित कुमार को फिर से हिरासत में लिया जा सकता है ताकि चोरी और धोखाधड़ी के इस नेटवर्क का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जा सके. जामुड़िया पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के ट्रैक्टर मालिकों ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है