बर्नपुर.
सेल आईएसपी कर्मचारियों को दुर्गापूजा से पहले सम्मानजनक बोनस देने, वेज-रिवीजन के लंबित मुद्दों, एचआरए और बकाया 39 माह के एरियर सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन ठेकेदार मजदूर कांग्रेस (इंटक) की ओर से सोमवार शाम स्कॉब गेट पर गेट मीटिंग आयोजित की गयी. गेट मीटिंग में कर्मचारियों ने बोनस फॉर्मूला के तहत तय राशि पर असंतोष जताया और ससम्मान बोनस, बकाया एरियर, एचआरए, एनईपीपी और ठेका कर्मियों के वेतन वृद्धि की मांग जल्द सुलझाने के लिए प्रबंधन से बैठक कराने पर जोर दिया. साथ ही ठेकाकर्मियों के शोषण को बंद कर उचित वेतन, बोनस और जॉब सिक्योरिटी सुनिश्चित करने की मांग की गयी.राजनीतिक हस्तक्षेप पर चेतावनी
इंटक नेता हरजीत सिंह ने कहा कि आईएसपी के आधुनिकीकरण और 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश को लेकर राजनीतिक दल इलेक्शन के नजरिए से हस्तक्षेप कर रहे हैं. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि बर्नपुर को राजनीतिक अखाड़ा न बनाएं और भाजपा से विशेष अनुरोध किया कि केंद्र सरकार से कर्मचारियों के बकाया एरियर और सम्मानजनक बोनस सुनिश्चित करने की पहल करे.
यूनियन का प्रदर्शन और ज्ञापन
आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन के महासचिव विप्लव माजी ने बताया कि बोनस फॉर्मूला से असंतोष के कारण गेट मीटिंग की गई और प्रबंधन को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा. गेट मीटिंग में इंटक यूनियन के हरजीत सिंह, विजय सिंह, अजय राय, मोहम्मद अनवर, अशोक श्रीवास्तव, विप्लव माजी, प्रदीप साह और प्रवीण मंडल उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

