आसनसोल.
हीरापुर थाना अंतर्गत त्रिवेणी मोड़ रेलवे ब्रीज के निकट नरसिंह बांध निवासी ममता देवी (45) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतका के पति सुभाष हेला ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ चित्रा मोड़ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ब्रीज के पास एक टोटो ने उनकी बाइक को साइड से टक्कर मार दी. नियंत्रण खोने के कारण दोनों सड़क पर गिर पड़े.गंभीर चोट के बाद तोड़ा दम
हादसे में ममता देवी को सिर में गंभीर चोट लगी. राहगीरों की मदद से पहले उन्हें बर्नपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताकर आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
टोटो चालक हिरासत में, सड़क की बदहाली पर रोष
घटना की शिकायत हीरापुर थाने में दर्ज की गयी. पुलिस ने टोटो चालक को हिरासत में ले लिया और वाहन को जब्त कर लिया है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि बदहाल सड़कों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

