बर्नपुर.
बर्नपुर मिड टाउन क्लब की ओर से पहली बार इस्को एम्प्लॉइज प्रीमियर लीग (आइईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. रविवार की शाम बर्नपुर क्रिकेट क्लब ग्राउंड में आयोजित आईईपीएल के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आईएसपी के ईडी ( वर्क्स) दिब्येंदु घोष ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में ईडी (प्रोजेक्ट) सुरजीत मिश्रा, ईडी (एचआर) यूपी सिंह, सीएमओ इंचार्ज डॉ. सुशांत सिन्हा, सीआईएसएफ के डीआईजी प्रबोध चंद्रा, सीजीएम (मैकेनिकल) विनीत रावल, सीजीएम ( इलेक्ट्रिकल) पीके मिश्रा, सीजीएम (आरएमएचपी) समीर कुमार, सीजीएम ( पावर) अजय शर्मा, क्लब के डायरेक्टर्स मुमताज़ अहमद, संजीत बनर्जी, आइओए के अध्यक्ष सुशील सुमन आदि विशिष्टजनों की उपस्थिति रही. वहीं बर्नपुर मिडटाउन क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी 8 टीमों के खिलाड़ियों का अतिथियों से परिचय कराया. सभी अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को कैप पहना कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि दीपतेंदु घोष ने अपने संबोधन में कहा कि बर्नपुर मिडटाउन क्लब द्वारा आयोजित इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं सेल आईएसपी के कर्मियों के बीच टीम स्प्रिट और बॉन्डिंग को बढ़ायेगी. जो कि कारखाने और कंपनी के लिए लाभकारी होगा. टूर्नामेंट का पहले मुकाबले में जूनियर साइक्लोन और स्टील स्ट्राइकर्स का काफी रोमांचक मुकाबला हुआ, जहां जूनियर साइक्लोन ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीत लिया. वहीं अन्य तीन लीग मुकाबलों में फाइटर हॉक्स ने ब्रेकर्स वॉरियर्स को हराया, आरसीबी एलीट एकादश ने यूपी स्टार को हराया और अंतिम मुकाबले में होनेस्ट एकादश ने सिंह डेयरडेविल्स को पराजित किया. आईईपीएल के आगामी 3 दिन, प्रतिदिन शाम 6 बजे से बर्नपुर क्रिकेट ग्राउंड में इस टूर्नामेंट का मैच जारी रहेगा. फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जायेगा. टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बर्नपुर मिड टाउन क्लब के उपमहासचिव अचिंत्य माजी, खेल सचिव राजेंद्र सिंह, सांस्कृतिक सचिव मानस नायक, राजेश कुमार, ओम प्रकाश पासवान , राजा कुमार, पंकज कुमार, मिथलेश सिंह, मोंटी सिंह, सोनू कुमार समेत भारी संख्या में कर्मियों की उपस्थिति रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

